भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी द्वारा 4 माह का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन

भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी द्वारा 4 माह का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन

08 अक्टूबर, 2023 - 07 फरवरी, 2024, देहरादून

भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून ने 08 अक्टूबर 2023 से 07 फरवरी 2024 तक मृदा एवं जल संरक्षण तथा जलग्रहण प्रबंधन पर 4 माह के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के 126वें बैच का आयोजन किया।

ICAR-IISWC organises a 4-month training course  ICAR-IISWC organises a 4-month training course

समारोह के मुख्य अतिथि, डॉ. जगमोहन शर्मा, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून, ने देश के खाद्य, जल और पारिस्थितिकी सुरक्षा को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित जनशक्ति की आपूर्ति से बेहतर कृषि पद्धतियाँ विकसित होंगी।

डॉ. एम. मधु, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी, देहरादून, ने प्रतिभागियों से अपने-अपने राज्यों में जमीनी स्तर पर अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक विज्ञान प्रभाग के प्रमुख डॉ. चरण सिंह और संस्थान के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

केरल, असम, पंजाब, नागालैंड और मेघालय के लगभग 23 अधिकारी प्रशिक्षुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून)

×