भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी द्वारा मत्स्य पालन प्रौद्योगिकियों एवं अवसरों पर प्रशिक्षण का आयोजन

भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी द्वारा मत्स्य पालन प्रौद्योगिकियों एवं अवसरों पर प्रशिक्षण का आयोजन

5-9 फरवरी, 2024, देहरादून

भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून ने उत्तराखंड राज्य मत्स्य विभाग निदेशालय द्वारा प्रायोजित, उत्तराखंड में मत्स्य पालन प्रौद्योगिकियों एवं अवसरों पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

ICAR-IISWC organises Training on Fisheries Technologies and Opportunities  ICAR-IISWC organises Training on Fisheries Technologies and Opportunities

डॉ. एम मधु, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी, ने किसान प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण गतिविधियों में भाग लेने और प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए साधन संपन्न व्यक्तियों के साथ उपयोगी बातचीत करने का आग्रह किया।

ICAR-IISWC organises Training on Fisheries Technologies and Opportunities

प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख (पीएमई एवं केएम) इकाई डॉ. एम मुरुगनंदम ने पाठ्यक्रम सामग्री और कार्यक्रम के दौरान नियोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।

डॉ. चरण सिंह, प्रमुख, मानव संसाधन विकास एवं संसाधन प्रभाग, ने पहाड़ों में खेती तथा खाद्य उत्पादन हेतु जल संसाधनों के साथ वनों की भूमिका एवं संबंध पर बात की।

यह कार्यक्रम जनजातीय उप-योजना योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से कुल 50 कृषक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून)

×