भाकृअनुप-अटारी, लुधियाना ने कार्बन फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए ग्रो इंडिगो के साथ की पार्टनरशिप

भाकृअनुप-अटारी, लुधियाना ने कार्बन फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए ग्रो इंडिगो के साथ की पार्टनरशिप

25 नवंबर, 2025, नई दिल्ली

भाकृअनुप–कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, लुधियाना, ने आज नई दिल्ली में भाकृअनुप मुख्यालय के कृषि विस्तार प्रभाग में ग्रो इंडिगो के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

इस एमओयू पर औपचारिक रूप से डॉ. परविंदर श्योरान, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी, लुधियाना और श्री उमंग अग्रवाल, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, ग्रो इंडिगो ने डॉ. राजबीर सिंह, उप-महानिदेशक (कृषि विस्तार), भाकृअनुप; डॉ. आर.आर. बर्मन, तथा डॉ. आर.के. सिंह, सहायक महानिदेशक (कृषि विस्तार), भाकृअनुप; डॉ. अंजनी कुमार, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी, पटना तथा कृषि विस्तार प्रभाग के प्रधान वैज्ञानिक की मौजूदगी में हस्ताक्षर किया।

ICAR-ATARI Ludhiana Inks Partnership with Grow Indigo to Advance Carbon Farming

इस महत्वपूर्ण सहयोग का मकसद पुनर्योजी एवं जलवायु अनुकूल खेती के तरीकों को तेजी से अपनाना है, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने, मिट्टी की सेहत में सुधार करने और कार्बन क्रेडिट जेनरेशन के ज़रिए किसानों की आजीविका को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। यह पार्टनरशिप पंजाब और संभावित रूप से अन्य उत्तरी राज्यों में क्षेत्र प्रदर्शन, क्षमता निर्माण और विस्तार सेवाओं को मजबूत करने पर बल देता है।

इस मौके पर बताया गया कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए पूरी तरह से स्वैच्छिक के साथ-साथ मुफ्त है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि टिकाऊ खेती प्रणालियों की ओर बढ़ते समय उन पर कोई वित्तीय बोझ न पड़े। इस पहल से भारत के कृषि स्थिरता एवं जलवायु लचीलेपन के व्यापक लक्ष्यों में भी योगदान मिलने की उम्मीद है।

(स्रोत: भाकृअनुप–कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, लुधियाना)

×