गहन मत्स्य पालन हेतु पुनःचक्रित जलीय कृषि प्रणालियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

गहन मत्स्य पालन हेतु पुनःचक्रित जलीय कृषि प्रणालियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

11-15 मार्च, 2024, भीमताल

भाकृअनुप-शीतजल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय, भीमताल ने 11-15 मार्च, 2024 तक गहन मत्स्य पालन हेतु पुनःचक्रित जलीय कृषि प्रणालियों पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया।

Training on Recirculating Aquaculture Systems for Intensive Farming of Fish

भाकृअनुप-डीसीएफआर पिछले पाँच वर्षों से कुशल एवं टिकाऊ मत्स्य उत्पादन पर केन्द्रित आरएएस तकनीक विकसित कर रहा है। लद्दाख जैसे उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सफल सुविधाएं स्थापित की गई हैं, साथ ही प्रशिक्षण का उद्देश्य वैज्ञानिक कार्यान्वयन को सक्षम बनाना तथा इसके राष्ट्रीय महत्व पर जोर देना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को आरएएस के विभिन्न पहलुओं तथा तकनीकी-व्यावसायिक व्यवहार्यता के बारे में शिक्षित किया गया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया।

इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मत्स्य अधिकारियों, मत्स्य कृषकों, उद्यमियों, शोधार्थियों और विभिन्न राज्यों के छात्रों सहित कुल 19 प्रतिभागियों ने शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-शीतजल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय, भीमताल)

×