केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने भाकृअनुप-सीपीआरआई रीजनल स्टेशन, जालंधर का किया दौरा

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने भाकृअनुप-सीपीआरआई रीजनल स्टेशन, जालंधर का किया दौरा

27 नवंबर, 2025, जालंधर

केन्द्रीय एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान भाकृअनुप-केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, (रीजनल स्टेशन), जालंधर, का दौरा किया।

मंत्री के साथ डॉ. एम.एल. जाट, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे। दौरे की शुरुआत वृक्षारोपण समारोह से हुई, जिसके बाद राष्ट्रगीत "वंदे मातरम" गाया गया।

Union Minister of Agriculture and Farmer's Welfare Visits ICAR-CPRI Regional Station, Jalandhar

केन्द्रीय मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंस्टीट्यूट की रिसर्च सुविधाओं का दौरा किया तथा उन्हें उन्नत आलू प्रजनन, किस्मों के विकास, प्राकृतिक खेती के तरीकों, फसल ज्यामिति अनुकूलन, बिना मिट्टी के मीडिया सिस्टम तथा मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल कृषि समाधान सहित महत्वपूर्ण रिसर्च गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने खेत की निगरानी के लिए एक मानवरहित ग्राउंड व्हीकल (यूजीवी) एवं एक एरोपोनिक्स बीज उत्पादन प्रणाली का लाइव प्रदर्शन देखा। केन्द्रीय मंत्री ने न्यूक्लियस और ब्रीडर बीज उत्पादन फार्मों का भी दौरा किया।

उन्होंने आलू उत्पादक किसानों के साथ एक बातचीत सत्र में भाग लिया, जिसमें उन्होंने फसल उत्पादन, बाजार संपर्क और नीति कार्यान्वयन के संबंध में उनकी चिंताओं को सुना। उन्होंने बातचीत के दौरान उठाए गए मुद्दों के आधार पर उचित एवं किसान-केन्द्रित नीतिगत निर्णय लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Union Minister of Agriculture and Farmer's Welfare Visits ICAR-CPRI Regional Station, Jalandhar

डॉ. जाट ने कृषि समुदाय के लिए विभिन्न तकनीकों को विकसित करने और उनका विस्तार करने में संस्थान के समर्पित प्रयासों की सराहना की तथा किसानों के लिए रिसर्च को व्यावहारिक समाधानों में बदलने के महत्व पर जोर दिया।

इस दौरे में डॉ. परविंदर शेरॉन, निदेशक, भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोन 1, लुधियाना; डॉ. एच.एस. जाट, निदेशक, भाकृअनुप-भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान, लुधियाना; वैज्ञानिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, (रीजनल स्टेशन), जालंधर)

×