13 मार्च, 2024, मेघालय
कृषि विज्ञान केन्द्र, री-भोई द्वारा आज री-भोई जिले के पुरदवा गांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डॉ. मेघना शर्मा, पाठ्यचर्या, कृषि विज्ञान, कृषि विज्ञान केन्द्र, री-भोई, भाकृअनुप परिसर, उमियम ने सतत पर्वतीय खेती के लिए प्राकृतिक खेती के तरीकों के उपयोग पर ज़ोर दिया।
किसानों को प्राकृतिक खेती के चार स्तंभों, आजीविका बढ़ाने में उनकी भूमिका तथा विभिन्न फसलों की तैयारी के बारे में शिक्षित किया गया। व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया तथा स्थानीय भाषाओं में प्राकृतिक खेती पर बीज वितरण एवं पत्रक वितरित किया गया।
इस दिवसीय कार्यक्रम में कुल 30 आदिवासी किसानों ने भाग लिया।
(स्रोत: पूर्वोत्तर पर्वतीय क्षेत्र उमियम के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें