26 नवंबर, 2025, आंध्र प्रदेश
श्रीमती दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, सांसद, राजामहेंद्रवरम, ने आज भाकृअनुप–पुष्पकृषि अनुसंधान निदेशालय, क्षेत्रीय केन्द्र, वेमागिरी, काडियम मंडल, राजामहेंद्रवरम, आंध्र प्रदेश, का दौरा किया।

क्षेत्रीय केन्द्र के वैज्ञानिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें केन्द्र के काम, चल रहे रिसर्च और विस्तार गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। दौरे के दौरान, सांसद ने लैब तथा रिसर्च फार्म का दौरा किया, जहां वैज्ञानिकों ने नर्सरी सेक्टर के लिए वैकल्पिक मीडिया एवं कृषि/औद्योगिक उप-उत्पादों पर आधारित पॉटिंग मिक्सचर, ट्रॉपिकल आर्किड की खेती, और फूलों और सजावटी नर्सरी फसलों को प्रभावित करने वाले प्रमुख रोगजनकों तथा नेमाटोड, साथ ही उनके निदान और प्रबंधन रणनीतियों सहित विभिन्न रिसर्च पहलों के बारे में बताया।
उन्होंने क्षेत्र में फ्लोरीकल्चर एवं सजावटी नर्सरी सेक्टर को समर्थन देने और बढ़ावा देने में रीजनल स्टेशन की भूमिका पर वैज्ञानिक टीम के साथ बातचीत की। वैज्ञानिकों ने उन्हें नर्सरी के आर्थिक महत्व और फ्लोरीकल्चर सेक्टर की बढ़ती क्षमता के बारे बारे में बताया।

श्रीमती पुरंदेश्वरी ने रीजनल स्टेशन में किए जा रहे काम पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वैज्ञानिकों के रिसर्च और विस्तार योगदान की सराहना की और उन्हें नर्सरी सेक्टर से निर्यात को सुविधाजनक बनाने और बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
(स्रोत: भाकृअनुप–पुष्पकृषि अनुसंधान निदेशालय, पुणे)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें