31 अक्टूबर, 2025, गुवाहाटी
भाकृअनुप-राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी), रानी, गुवाहाटी ने पांच एंटरप्रेन्योर्स के लिए एक ग्रेजुएशन सेरेमनी ऑर्गनाइज की, जिन्होंने एग्री-बिजनेस इन्क्यूबेशन (एबीआई) सेंटर के तहत अपना इनक्यूबेशन सफलतापूर्वक पूरा किया। यह इवेंट एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के जरिए लाइवस्टॉक सेक्टर में इनोवेशन और सेल्फ-रिलायंस को बढ़ावा देने की इंस्टीट्यूट की कोशिशों में एक अहम पड़ाव था।

इकट्ठा हुए लोगों को एड्रेस करते हुए, डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, निदेशक, भाकृअनुप-एनआरसीजी, ने बताया कि भाकृअनुप के आईपीटीएम डिवीज़न के सपोर्ट से एनएआईएफ स्कीम के तहत बनाया गया एबीआई सेंटर अब तक देश भर के 28 ऑन्टरप्रोन्योर्स को सपोर्ट कर चुका है। इस प्रोग्राम ने इन्क्यूबेटीज़ को पिगरी और पोर्क प्रोसेसिंग में सफल वेंचर शुरू करने में मदद करने हेतु मेंटरशिप, टेक्निकल गाइडेंस तथा बिज़नेस सपोर्ट दिया है।
ग्रेजुएट हुए ऑन्टरप्रोन्योर्स में आरोहन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, गुवाहाटी; सयूरी फार्म्स, गुवाहाटी; पोर्क पैराडाइज, बेंगलुरु; खैसुआ फूड्स, गुवाहाटी तथा सौक्या फूड्स, बेंगलुरु शामिल हैं। उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा एंटरप्रेन्योर्स ने अपने ब्रांड बनाने में इंस्टीट्यूट के सपोर्ट को माना। डॉ. गुप्ता ने उन्हें बधाई दी तथा उनसे इनोवेशन और रेजिलिएंस के साथ लाइवस्टॉक सेक्टर में योगदान देते रहने की अपील की।
(सोर्स: भाकृअनुप-राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केन्द्र, गुवाहाटी)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें